अक्षर को मिल सकता है अवसर
Mumbai । अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल आईपीएल फैंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान नहीं बनना चाहते है। राहुल ने इसी कारण उन्हें मिले कप्तानी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार राहुल एक खिलाड़ी के तौर पर ही उतरना चाहते हैं।
राहुल ने इससे पहले पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी भी की थी। राहुल को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में दिल्ली फ्रेंचाइजी ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा था। राहुल के कप्तानी स्वीकार करने से इंकार के बाद अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम ऑलराउंडर अक्षर पटेल को नया कप्तान बना सकती है।
अक्षर 2019 सीजन से ही दिल्ली कैपिटल्स में रहे हैं। उन्हें आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन से पहले टीम ने 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।अक्षर ने आईपीएल 2024 सीजन में एक मैच के लिए दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की है। तब ऋषभ पंत को अधिक वजन होने के कारण मैच खेलने की अनुमति नहीं मिल थी।
अक्षर ने अब तक 150 आईपीएल मैच खेलकर उन्होंने 1653 रन बनाए हैं, साथ ही 123 विकेट भी लिए हैं। उन्होंने आईपीएल में 2014 सीजन में पंजाब किंग्स के लिए डेब्यू किया था और 2019 में दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हुए थे।
वहीं राहुल ने अब तक आईपीएल में चार टीमों—आरसीबी, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेला है। वह पिछले सत्र में लखनऊ जायंट्स के कप्तान थे पर टीम ने उन्हें इस सत्र के लिए रिटेन नहीं किया। .