Mumbai । इंडियन प्रीमियर लीग का 18 सत्र खेला जा रहा है। इसमें भाग ले रहे सबसे महंगे खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें ऋषभ पंत से लेकर श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
इसमें श्रेयस अय्यर को छोड़ दें तो अब के मैचों में अन्य सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन खराब रहा है। 5 सबसे महंगे खिलाड़ियों में से 3 पंजाब किंग्स के ही हैं।
ऋषभ : लखनऊ सुपर जॉइंट्स के कप्तान ऋषभ को फैंचाइजी ने 27 करोड़ में खरीदा था पर पहले मैच वह पूरी तरह से असफल रहे और शुन्य पर ही आउट हो गये। इसके अलावा उनकी कप्तानी भी अच्छी नहीं रही। वह बल्लेबाजी के अलावा विकेट कीपिंग में भी प्रभावित नहीं कर पाये। इससे उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में हार गयी।
विकेट कीपिंग करते वक्त वह अंतिम ओवर में एक स्टंपिंग भी नहीं कर पाये जिसकी मैच उनकी टीम के हाथों से निकल गया।
श्रेयस : 26.75 करोड़ में बिके दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी और पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस का प्रदर्शन शानदार रहा। अय्यर ने पहले ही मैच में गुजरात के खिलाफ 42 गेंदों में 97 रनों की आक्रामक नाबाद पारी खेली। कप्तानी में भी वह जबरदस्त रहे।
जब वह 97 पर थे तब 6 गेंदें शेष थी और स्ट्राइक पर शशांक सिंह थे पर उन्हेंने शतक की जगह पर शशंक से तेजी से रन बनाने को कहा।
वेंकटेश
वेंकटेश नीलामी में तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा। आईपीएल के इस सत्र का पहला मैच कोलकाता और बेंगलुरु के बीच खेला गया था। इसमें कोलकाता की 7 विकेट से हार हुई थी। वेंकटेश इस मैच में 7 गेंदों पर केवल 6 रन बना पाये।
अर्शदीप इस आईपीएल सत्र के चौथे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उन्हें पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा। इस सीजन का पहले ही मुकाबले में उन्होने गुजरात के खिलाफ 4 ओवर में 36 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए।
वह मैच में अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे। इस प्रकार देखा जाये तो उनका प्रदर्शन ठीक रहा।
युजवेंद्र चहल
चहल इस सत्र के पांचवें सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा। अगर चहल के प्रदर्शन की बात करें तो मंगलवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए उस मैच में उन्होंने 3 ओवर फेंके और 34 रन दिये। वह महंगे तो रहे ही। साथ ही विकेट भी नहीं ले पाये।