Mumbai । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अब तक हुए शुरुआती मुकाबलों में देखा गया है कि टॉस जीतकर सभी छह टीमों ने पहले गेंदबाजी की। इसमें से चार टीमों को जीत जबकि दो को हार मिली।
टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का यह सिलसिला पहले ही दिन से शुरू हुआ तो अब तक बना हुआ है। अगले 5 मैचों में राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपरकिंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइटराइडर्स ने भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। अब तक केवल दो टीमें राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस ऐसी टीमें हैं, जो टॉस जीतकर भी हार गईं।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाज का करने का कारण ये सामने आया है कि रात के मैचों में ओस का प्रभाव रहता है। इससे बाद में गेंदबाजी करना कठिन होता है। इसके अलावा कप्तान नई पिच पर पहले बल्लेबाजी का जोखिम नहीं लेना चाहते हैं।
इसी कारण पहले क्षेत्ररक्षण कर रही हैं। सीएसके टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने भी पहले ही मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी लेते हुए कहा था कि यहां की पिच हमेशा बदली रहती है जिस पर पहले बल्लेबाजी करना नुकसानदेह हो सकता है।