Monday, April 21, 2025
HomeमनोरंजनMumbai : किस किसको प्यार करूं’ के सीक्वल में फिर हंसाएंगे कपिल...

Mumbai : किस किसको प्यार करूं’ के सीक्वल में फिर हंसाएंगे कपिल शर्मा

Mumbai । मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी सुपरहिट फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ के सीक्वल के साथ दर्शकों को फिर से हंसाने आ रहे हैं। उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का पहला पोस्टर रिलीज किया, जिसमें वह दूल्हे के लिबास में नजर आ रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए कपिल ने लिखा, ईद मुबारक दोस्तों, केकेपीके2। पोस्टर में कपिल सेहरा बांधे दिख रहे हैं, और उनके चेहरे पर हैरानी के भाव हैं। उनके साथ घूंघट में एक दुल्हन भी नजर आ रही है, जिससे फिल्म की कहानी को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।

 

कपिल शर्मा और मनजोत सिंह स्टारर इस फिल्म को अनुकल्प गोस्वामी ने डायरेक्ट किया है। इसका निर्माण रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास-मस्तान ने वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट और अब्बास मस्तान फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले किया है। फिल्म की पहली किस्त ‘किस किसको प्यार करूं’ साल 2015 में रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

 

अब्बास-मस्तान के निर्देशन में बनी इस कॉमेडी फिल्म में कपिल के साथ अरबाज खान, मंजरी फडनवीस, सिमरन कौर मुंडी, एली अवराम, वरुण शर्मा, सुप्रिया पाठक, शरत सक्सेना और मनोज जोशी अहम भूमिकाओं में थे। पहली फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती थी, जिसे हालात के कारण तीन लड़कियों से शादी करनी पड़ती है।

दिलचस्प बात यह है कि तीनों एक ही बिल्डिंग में रहती हैं लेकिन यह नहीं जानतीं कि उनके पति एक ही व्यक्ति हैं। फिल्म में जब उसकी तीनों पत्नियां चौथी शादी में शामिल होती हैं, तब सच्चाई सामने आ जाती है और हास्य से भरपूर स्थिति पैदा होती है। कपिल शर्मा सिर्फ कॉमेडी तक सीमित नहीं हैं, बल्कि उन्होंने अभिनय में भी अपनी अलग पहचान बनाई है। ‘किस किसको प्यार करूं’ के बाद वह ‘फिरंगी’ और ‘ज्विगाटो’ जैसी फिल्मों में भी नजर आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...