Thursday, December 26, 2024
HomeEntertainment NewsMumbai : गोविंदा ने की जबर्दस्त वापसी की घोषणा, फिर चलेगा एक्टर...

Mumbai : गोविंदा ने की जबर्दस्त वापसी की घोषणा, फिर चलेगा एक्टर का जादू


Mumbai । लंबे से रंगीन परदे पर नजर नहीं आए गोविंदा की अब जबर्दस्त वापसी होने जा रही है। गोविंदा के प्रशंसकों का इंतजार अब समाप्त होने वाला है। हाल ही में कपिल शर्मा का शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2’ के एपिसोड में गोविंदा, शक्ति कपूर और चंकी पांडे मेहमान के रूप में आए। इस दौरान गोविंदा ने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी, जो सुनकर उनके फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई।

गोविंदा ने शो में तीन नई फिल्मों के बारे में घोषणा की, जिनके जरिए वह बॉलीवुड में अपनी जबरदस्त वापसी करने के लिए तैयार हैं। अब सवाल यह है कि क्या गोविंदा लंबे समय बाद फिर से बॉलीवुड में अपना जलवा कायम कर पाएंगे? ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का यह एपिसोड दर्शकों के लिए खास रहा।

शो में कपिल शर्मा ने गोविंदा, शक्ति कपूर और चंकी पांडे के साथ ढेर सारी मस्ती की और बातचीत की। इस दौरान गोविंदा ने अपने भांजे कृष्णा अभिषेक से भी मुलाकात की और दोनों के बीच का सात साल का झगड़ा खत्म हुआ। इस मजेदार बातचीत के बीच, गोविंदा ने शो से जाते हुए फैंस को एक सरप्राइज दिया और अपनी तीन फिल्मों का ऐलान किया।

गोविंदा ने फैंस को बताया कि उनकी फिल्म ‘आ गया हीरो’ के बाद से लोग उनकी नई फिल्में देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं। अब वह जल्द ही तीन नई फिल्मों की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। ये फिल्में हैं ‘बाएं हाथ का खेल’, ‘पिंकी डार्लिंग’, ‘लेन देन: इट्स ऑल अबाउट बिजनेस’ इन तीनों फिल्मों में गोविंदा के साथ शक्ति कपूर और चंकी पांडे भी नजर आएंगे, जो उनके पुराने दोस्त और सह-एक्टर रहे हैं। बॉलीवुड में गोविंदा का एक समय था जब उनका जलवा हर जगह था।

वह हर डायरेक्टर की पहली पसंद होते थे और एक दिन में कई फिल्मों की शूटिंग करते थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने एक दिन में 70 फिल्में साइन करने का रिकॉर्ड भी बनाया था। लेकिन सलमान खान के साथ ‘पार्टनर’ फिल्म के बाद उनका स्टारडम थोड़ा फीका पड़ा। इसके बाद गोविंदा ने ‘किल दिल’, ‘हीरो आ गया’।

‘फ्राइडे’, और ‘रंगीला राजा’ जैसी फिल्मों से वापसी की कोशिश की, लेकिन पहले जैसी पॉपुलैरिटी नहीं मिल पाई। लॉकडाउन के बाद उन्होंने फिल्मों से लगभग दूरी बना ली थी।अब जब वह तीन नई फिल्मों के साथ वापसी कर रहे हैं, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह पहले जैसा स्टारडम दोबारा हासिल कर पाएंगे या नहीं।

बॉलीवुड इंडस्ट्री अब काफी बदल चुकी है। नए स्टार्स आ चुके हैं और अब दर्शक सिर्फ हीरो के बजाय अच्छे और अलग किरदारों को पसंद करते हैं। ऐसे में गोविंदा को अपनी फिल्मों में नए, चुनौतीपूर्ण किरदारों पर भी ध्यान देना होगा। अगर वह सिर्फ ‘हीरो नंबर वन’ के टैग के साथ वापसी करेंगे, तो शायद उन्हें वही पुरानी पहचान न मिल पाए। दर्शकों की पसंद अब बदल चुकी है, और नए स्टार्स के साथ-साथ पुराने स्टार्स को भी अलग-अलग किरदारों में दिखने की जरूरत है।

https://parpanch.com/kanpur-mahakumbh-of-sports-will-start-on-10th-in-iit-kanpur-3500-iitians-from-across-the-country-will-show-their-strength/


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur । सीसामऊ उपचुनाव नगर में 20 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित

Kanpur ।अपर जिलाधिकारी (वि०रा०)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ०प्र० लखनऊ के पत्र संख्या 1057/सीईओ-2 दिनांक 14.11.2024 के साथ उत्तर प्रदेश शासन...