Tuesday, March 18, 2025
spot_imgspot_imgspot_img
spot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलMumbai : डब्ल्यूपीएल फाइनल में मिली हार पर दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य...

Mumbai : डब्ल्यूपीएल फाइनल में मिली हार पर दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच ने निराशा जतायी 

टीम के दबाव में आने से मैच हाथ से फिसला
Mumbai । दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच जोनाथन बैटी ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के फाइनल में टीम की हार पर निराशा जताते हुए कहा कि उनकी टीम मैच का दबाव नहीं झेल पायी। दिल्ली कैपिटल्स डब्ल्यूपीएल के फाइनल में मुंबई इंडियंस से मिले 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 142 रनों पर ही सिमट गयी।
ये तीसरी बार है जब टीम को इस प्राकर से हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले दो सत्रों में भी उसे आरसीबी और मुंबई के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।कोच बैटी ने कहा, ‘सभी बहुत दुखी हैं। मुझे लगता है कि इस विकेट पर हम 150 रन तक पहुंच सकते थे पर बड़े फाइनल खेलने का दबाव खिलाड़ी झेल नहीं पाए हालांकि मुंबई की टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया।
इसलिए उसे जीत का श्रेय मिलना ही चाहिये। उन्होंने मैच में लगातार अपनी पकड़ बनाये रखी जिससे हमारे लिए मुश्किलें बनी रहीं। उन्होंने कहा कि पिछले दो फाइनल हारने का उनकी टीम पर कोई मनोवैज्ञानिक दबाव नहीं था। उन्होंने कहा, ‘सभी लड़कियां काफी उत्साहित होकर उतरीं थीं।
मैं उन्हें दोष नहीं देता। इससे पहले कहा जा रहा था कि पिछले दो फाइनल हारने से दबाव था पर से सही नहीं था। सभी खिलाड़ी काफी सकारात्मक और आत्मविश्वास से भरी थीं।  उन्होंने कहा, ‘कोई मानसिक गतिरोध नहीं था। हमने इस विकेट पर उन्हें 149 रन पर रोक दिया जबकि 180 रन बन सकते थे। हम करीबी अंतर से मिली हार से आहत हैं और इस पर विचार करेंगे कि गलती कहां हुई।
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...