Mumbai । CRED ने नया क्रेडिट कार्ड प्रोग्राम लॉन्च किया है, जो सभी ई-कॉमर्स खर्चों पर रिवार्ड्स देता है और फ्लाइट्स, होटलों, सैकड़ों मर्चेंट्स और हज़ारों प्रोडक्ट्स पर तुरंत और लचीला रिडेम्पशन उपलब्ध कराता है। इस प्रोग्राम के तहत पहला लॉन्च है – CRED इंडसइंड बैंक रुपे क्रेडिट कार्ड।CRED सदस्य डिजिटल रूप से पूरी तरह जानकार उपभोक्ता हैं।
जिनके पास कई क्रेडिट कार्ड होते हैं और जिनकी जीवनशैली ऑनलाइन शॉपिंग पर आधारित है। लेकिन अब तक उन्हें सीमित रिवार्ड विकल्पों और जटिल रिडेम्पशन शर्तों से समझौता करना पड़ता था।पहली बार, CRED ने ऐसा अनुभव लॉन्च किया है जिसमें ऑनलाइन शॉपिंग पर अधिक रिवार्ड्स मिलते हैं और CRED इकोसिस्टम पर बिना किसी परेशानी के रिडेम्पशन किया जा सकता है।
CRED इंडसइंड बैंक रुपे क्रेडिट कार्ड धारक अपनी पसंद से कहीं भी खर्च, अर्जित और रिडीम कर सकते हैं। कार्डधारकों को सभी ई-कॉमर्स लेनदेन पर 5% और ऑफलाइन लेनदेन (CRED स्कैन एंड पे सहित) पर 1% रिवार्ड पॉइंट्स मिलेंगे। ये पॉइंट्स फ्लाइट्स और होटलों सहित पूरे CRED इकोसिस्टम पर रिडीम किए जा सकते हैं।
इंडसइंड बैंक के कंट्री हैड – कंज्यूमर बैंकिंग और मार्केटिंग, सौमित्र सेन ने कहा, “इंडसइंड-क्रेड साझेदारी एकदम सही है – दोनों ब्रांड नवाचार, विशिष्टता और प्रीमियम अनुभवों का डीएनए साझा करते हैं।