Saturday, November 15, 2025
HomeमनोरंजनMumbai : कलाकारों ने देव दीपावली के अपने खास पलों और परंपराओं...

Mumbai : कलाकारों ने देव दीपावली के अपने खास पलों और परंपराओं से जुड़ी भावनाएँ की साझा

Mumbai ।देव दीपावली, जिसे “देवताओं का दीपोत्सव” भी कहा जाता है, भारत का एक बहुत ही पवित्र और खूबसूरत त्योहार है। यह दीपावली के पंद्रह दिन बाद मनाया जाता है और वाराणसी के घाटों को अनगिनत दीयों, रंगीन परंपराओं और गहरी भक्ति से रोशन कर देता है।

लाखों लोग गंगा के किनारे इस अद्भुत नजारे को देखने आते हैं। इस मौके पर एण्डटीवी के कलाकारों पारस अरोड़ा (‘घरवाली पेड़वाली‘ के जीतू), गीतांजलि मिश्रा (‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की राजेश) और विदिशा श्रीवास्तव (‘भाबीजी घर पर हैं‘ की अनीता भाबी) ने अपने यादगार अनुभव, पारिवारिक परंपराएँ और त्योहार से जुड़ी भावनाएँ साझा कीं।

एण्डटीवी के आगामी शो ‘घरवाली पेड़वाली‘ में जीतू का किरदार निभा रहे पारस अरोड़ा ने कहा, “देव दीपावली मेरे लिए हमेशा जादुई अनुभव रहा है। हप्पू की उलटन पलटन‘ में राजेश का किरदार निभा रहीं गीतांजलि मिश्रा कहती हैं, “बचपन में देव दीपावली साल की सबसे खूबसूरत रातों में से एक होती थी।

मैं सुबह जल्दी मम्मपी-पापा के साथ मंदिर जाती और माँ के साथ सैकड़ों दीयों को सुंदर पंक्तियों में सजाती है। भाबीजी घर पर हैं‘ की अनीता भाबी ऊर्फ विदिशा श्रीवास्तव ने बताया, “वाराणसी से होने के नाते, देव दीपावली मेरे लिए बहुत खास है। घाट हजारों जलते हुए दीयों से जगमगाते हैं, सच में लगता है जैसे स्वर्ग धरती पर उतर आया हो। बचपन में मैं अपने परिवार के साथ दशाश्वमेध घाट जाकर भव्य गंगा आरती देखती थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...