Thursday, January 8, 2026
Homeव्यापारMumbai ।अमेजन ने मेटा रे बॅन लॉन्च करके अपने प्रीमियम वेयरेबल्स सेगमेंट...

Mumbai ।अमेजन ने मेटा रे बॅन लॉन्च करके अपने प्रीमियम वेयरेबल्स सेगमेंट को और मजबूत किया

Mumbai ।मेटा रे-बॅन स्मार्ट ग्लासेस 21 नवंबर 2025 को अमेज़न.इन पर लॉन्च होंगे, जिससे तेजी से बढ़ रही वेयरेबल कैटेगरी तक ग्राहकों की पहुँच और बढ़ेगी। यह लॉन्च ऐसे समय हो रहा है जब अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2025 के दौरान प्रीमियम वेयरेबल्स सेगमेंट में करीब 40प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि स्मार्ट ग्लासेस की खोज में साल-दर-साल 4.6 गुना उछाल देखने को मिला।

अमेजन इंडिया की डायरेक्टर कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, ज़ेबा खान ने कहा हम देख रहे हैं कि ग्राहक अब ऐसे वेयरेबल्स में अधिक दिलचस्पी दिखा रहे हैं जो सिर्फ फिटनेस ट्रैकिंग से आगे बढ़कर रोजमर्रा की जिंदगी में एआई की सुविधाएं दे सकें। सबसे खास बात यह है कि यह मांग सिर्फ मेट्रो शहरों तक सीमित नहीं है। टियर-2 और टियर-3 शहरों के टेक प्रेमी और क्रिएटर्स भी स्मार्ट ग्लासेस को अपनाने के लिए उतने ही उत्सुक हैं।

ये डिवाइस हैंड्स-फ्री, एआई-संचालित सुविधाएं देते हैं, जो रोजमर्रा के कामों में आसानी से घुल-मिल जाती हैं। हम प्रतिस्पर्धी कीमतों और भरोसेमंद डिलीवरी के साथ इन्हें पूरे देश में उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।रे-बॅन मेटा ग्लासेस में 12एमपी अल्ट्रा-वाइड कैमरा, पाँच माइक्रोफोन और ओपन-ईयर स्पैशियल ऑडियो स्पीकर्स दिए गए हैं, जिनमें मेटा एआई की सुविधाएँ भी शामिल हैं।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...