Wednesday, January 14, 2026
HomeभारतMumbai : मुंबई में ताज होटल के सामने एक ही नंबर प्लेट...

Mumbai : मुंबई में ताज होटल के सामने एक ही नंबर प्लेट वाली 2 कारें, पुलिस अलर्ट

Mumbai । मुंबई के ताज होटल के सामने एक ही नंबर प्लेट वाली दो गाड़ियां खड़ी होने से हड़कंप मचा है। मूल वाहन चालक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों गाड़ियों को कोलाबा पुलिस थाना ले गई और एफआईआर दर्ज की। इनमें से किस कार पर फर्जी नंबर प्लेट है? इसके पीछे उसका उद्देश्य क्या है? इन सभी सवालों का पता लगाया जा रहा है। दो गाड़ियों पर नंबर एमएच-01-ईई-2388 लगा है, नंबर प्लेट पीली है। मिली जानकारी के मुताबिक, एक ही नंबर प्लेट वाली दोनों गाड़ियां सोमवार दोपहर करीब 1 बजे मुंबई के ताज होटल के सामने खड़ी थी।

इसके बाद असली नंबर के ड्राइवर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मामले पर संज्ञान लेते हुए दोनों गाड़ियों को कोलाबा पुलिस स्टेशन ले जाया गया। इसके बाद पुलिस ताज होटल के सामने दूसरी कार की पहचान कर गहनता से जांच कर रही है। ज्ञात हो कि 26/11 के आतंकवादी हमले के दौरान ताज होटल को निशाना बनाया गया था। इसलिए इस इलाके में हमेशा पुलिस बल तैनात रहता है। मुंबई पुलिस के पास सुरक्षा के साथ-साथ ताज होटल की अपनी सुरक्षा भी है। हालांकि, दोपहर के करीब एक ही समय पर एक ही नंबर प्लेट वाली दो गाड़ियां आ गईं, जिससे हड़कंप मच गया। इन दोनों कारों का नंबर एमएच-01-ईई-2388 है और दोनों चार पहिया वाहनों का रंग भी सफेद है।

जांच के समय पता चला कि दोनों कारों की नंबर प्लेट एक जैसी थी। इससे साफ है कि दोनों कारों में से एक की नंबर प्लेट फर्जी है। कोलाबा पुलिस ने दोनों कारों के ड्राइवरों की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। आखिर फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल क्यों किया गया, इसके पीछे क्या मकसद था? ऐसे कई सवालों के जवाब पुलिस तलाश रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...