Mumbai । आईपीएल 2025 में पहली बार चंडीगढ़ के मुल्लापुर स्टेडियम में भी चार मैच खेले जाएंगे। यहां के न्यू पीसीए स्टेडियम में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स अपने ये चार घरेलू मुकाबले खेलेगी। ये मैच 5 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स, 8 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स, 15 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स, और 20 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होंगे।
आईपीएल के इस सत्र के मैच 22 मार्च से कोलकाता और बेंगलुरु के बीच उद्घाटन मुकाबले से शुरू होंगे। वहीं इसका फाइनल मुकाबला 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा। पंजाब किंग्स इस बार अपने चार घरेलू मैच न्यू चंडीगढ़ के मुल्लापुर स्टेडियम में खेलेगी। वहीं तीन मैच को बाकि मैच धर्मशाला में होंगे।
टीम 5 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स, 8 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स, 15 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और 20 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैदान में उतरेगी। इस सीजन में टीम की कप्तानी को सौंपी गई है, जबकि रिकी पोंटिंग मुख कोच की जिम्मेदारी निभाएंगे।