Mohali। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को यहां पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में भले ही हार का सामना करना पड़ा है पर उसके अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने एक नया रिकार्ड बना दिया।
इस मैच के दौरान धोनी आईपीएल इतिहास में विकेट के पीछे सबसे पहले 150 कैच पकड़ने वाले विकेटकीपर बन गए हैं। इस सूची में दूसरा नाम दिनेश कार्तिक का है। धोनी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर नेहल वढेरा का कैच पकड़ते ही आईपीएल में अपना 150 वा कैच पकड़ा।
वह आईपीएल में ये आंकड़ा हासिल करने वाले पहल खिलाड़ी हैं। वहीं दूसरे नंबर पर चल रहे कार्तिक के नाम 137 कैच हैं। तीसरे नंबर पर रिद्धिमान साहा हैं, जिन्होंने 87 कैचों लिए हैं। वहीं चौथे नंबर पर ऋषभ पंत हैं। उनके नाम 76 कैच जबकि दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर रिकी पोंटिंग के नाम 66 कैच हैं।
पंजाब किंग्स के खिलाफ धोनी बल्लेबाजी के लिए पांचवे नंबर पर उतरे और उन्होंने 12 गेंदों में ही 27 रन बना दिया। इस पारी के दौरान उन्होंने एक चौका और 3 छक्के लगाये। उनका स्ट्राइक रेट 225 का था। इससे पहले के मैचों में वह आठवें या नौवे नंबर पर उतर रहे थी जिसपर प्रशंसकों ने नाराजगी जतायी थी।