Thursday, July 31, 2025
HomeखेलMelbourne : ऑस्ट्रेलिया में एकदिवसीय और टी20 सीरीज खेलेगी भारतीय क्रिकेट टीम

Melbourne : ऑस्ट्रेलिया में एकदिवसीय और टी20 सीरीज खेलेगी भारतीय क्रिकेट टीम

सीए ने जारी किया कार्यक्रम

Melbourne । भारतीय टीम इस साल के अंत में तीन एकदिवसीय और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंचेगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने इस दौरे का कार्याक्रम भी जारी कर दिया है।

सीए ने कहा कि भारतीय टीम 19 अक्टूबर से आठ नवंबर के बीच सफेद गेंद के मैच खेलेगी। 50 ओवर के मैच दिन-रात के होंगे। वहीं टी20 मुकाबले रात में खेले जाएंगे।इस सत्र के दौरान सभी आठ राज्यों में मुकाबले खेले जाएंगे।

कैनबरा और होबार्ट में पांच मैच की टी20 सीरीज होगी। वहीं पर्थ, एडीलेड और सिडनी में एकदिवसीय मैच खेले जाएंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी टॉड ग्रीनबर्ग ने कहा, ‘हमने पिछली गर्मियों में बॉर्डर गावस्कर सीरीज में मैदान पर दर्शकों की संख्या, टीवी पर दर्शकों की संख्या के कई रिकॉर्ड तोड़े और हमें विश्वास है कि यह यह आंकड़ा इस बार भी देखने को मिलेगा।।

उन्होंने कहा, ‘हम अपनी सभी सरकारों, आयोजन स्थलों, प्रसारण और वाणिज्यिक भागीदारों के सहयोग और समर्थन के लिए बेहद आभारी हैं जो यह तय करते हैं कि खेल स्टेडियमों में प्रशंसकों को शानदार अनुभव मिलता रहे।
भारतीय टीम का कार्यक्रम इस प्रकार है :
एकदिवसीय सीरीज
19 अक्टूबर : पर्थ स्टेडियम, पर्थ (दिन-रात्रि)
23 अक्टूबर : एडीलेड ओवल, एडीलेड (दिन-रात्रि)
25 अक्टूबर : एससीजी, सिडनी (दिन-रात्रि)
टी20 सीरीज
29 अक्टूबर : मनुका ओवल, कैनबरा
31 अक्टूबर : एमसीजी, मेलबर्न
2 नवंबर : बेलरीव ओवल, होबार्ट
6 नवंबर : गोल्ड कोस्ट स्टेडियम, गोल्ड कोस्ट
8 नवंबर : द गाबा, ब्रिस्बेन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...