Lucknow । पंजाब किंग्स टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मिली जीत के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर की जमकर प्रशंसा की है। श्रेयस ने इस मैच में नाबाद 52 रन बनाए।
यह अनका अब तक तक दूसरा अर्धशतक है। पोंटिंग ने श्रेयस की तुलना ‘तीसरे गियर में चल रही लक्जरी कार रोल्स रॉयस’ से की है। पोंटिंग ने हालांकि खिलाड़ियों से कहा कि वे किसी भी टीम को कम आंकने की भूल न करें। कोच ने कहा कप्तान (अय्यर) ने फिर से आसानी से जीत दर्ज की।
साथ ही कहा कि उनकी बल्लेबाजी ऐसी रही मानो लगा कि रोल्स-रॉयस चल रही हो। इससे ज़्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं थी। अय्यर अभी तक इस लीग में एक बार भी आउट नहीं हुए हैं। उन्होंने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ पहले मैच में नाबाद 97 रन बनाए थे। वह वर्तमान में 149 रन के साथ सीजन में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
पोंटिंग ने कहा कि टीम से कहा कि वे गंभीरत से प्रतिबद्ध होकर खेलते रहें क्योंकि ये एक लंबा टूर्नामेंट है जिसमें वह एक समय थकान का अनुभव करेंगे। उन्होंने कहा, हम जो कुछ भी कर रहे हैं, उसे हल्के में न लें। हमारा रवैया बिल्कुल सही रहा है। हम अभी शुरुआत कर रहे हैं। इसलिए आइए एक परिवार के रूप में एक साथ कड़ी मेहनत जारी रखें। इससे हम हर दिन बेहतर होते जाएंगे।
साथ ही कहा कि गेंदबाजों के दबाव बनाने से टीम विरोधी बल्लेबाजों पर अंकुश लगा सकी।
पोंटिंग ने कहा कि इससे बहुत बड़ा अंतर पैदा हुआ। पोंटिंग ने कहा, ग्रुप के इर्द-गिर्द जो कुछ भी हो रहा है, उसमें मेरे लिए सबसे अच्छी बात यह है कि जब खिलाड़ी आते हैं और अपना पहला मैच खेलते हैं या उन्हें पहला मौका मिलता है, तो वह प्रदर्शन करते हैं।
टीम ने एक बदलाव के तहत ही लॉकी फर्गुसन को अवसर दिया और उन्होंने इसका लाभ उठाया। पोंटिंग ने कहा, पूरा गेंदबाजी समूह शानदार था और प्रभसिमरन सिंह ने बल्लेबाजी में काफी जबरदस्त खेल दिखाया। पोंटिंग ने वढेरा 25 गेंदों पर नाबाद 43 रन की खूब तारीफ की और कहा कि उन्होंने अपने पास आए मौके का पूरा लाभ उठाया। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने अपना प्रभाव दिखाया है।