Tuesday, October 14, 2025
Homeव्यापारLucknow : उत्तर प्रदेश में प्रगति की नई उड़ान: फ्लिपकार्ट का विकास...

Lucknow : उत्तर प्रदेश में प्रगति की नई उड़ान: फ्लिपकार्ट का विकास और सशक्तिकरण का संकल्प

Lucknow । उत्तर प्रदेश अपनी जीवंत सांस्कृतिक विरासत, उद्यमशीलता की भावना और तेजी से विकसित हो रहे डिजिटल इकोसिस्टम के साथ भारत के ई-कॉमर्स परिदृश्य में एक पॉवरहाउस के रूप में उभर रहा है।उत्तर प्रदेश के इस गतिशील विकास में फ्लिपकार्ट की एक अहम भूमिका है।
फ्लिपकार्ट उत्तर प्रदेश की समावेशी वृद्धि में एक भरोसेमंद पार्टनर के रूप में विक्रेताओं और एमएसएमई को समर्थ बनाने, नौकरियों का सृजन करने, लॉजिस्टिक्स इन्फ्रास्ट्रक्चर को विस्तारित करने तथा सामुदायिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। इस समृद्ध इकोसिस्टम ने 7 लाख से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा किए हैं, जो राज्य के रोजगार परिदृश्य को और मजबूत बनाते हैं।
मोबाइल, एथनिक वियर, फुटवियर, ग्रूमिंग, होम फर्निशिंग और हेल्थकेयर जैसी टॉप-सेलिंग कैटेगरीज उत्तर प्रदेश की उद्यमशील विविधता को दर्शाती हैं। साथ ही, आगरा, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, लखनऊ, मेरठ और नोएडा जैसे औद्योगिक शहरों से उनका विस्तार प्रदर्शित होता है। उत्तर प्रदेश में 16.4 लाख वर्गफीट का ऑपरेशनल स्पेस, 4 फुलफिलमेंट सेंटर, 2 सॉर्टिंग सेंटर, 4 होलसेल स्टोर आदि सुविधाएं हैं।
अतिरिक्त सुविधाओं में उन्नाव और वाराणसी में ग्रोसरी फुलफिलमेंट सेंटर, मिर्जापुर में विशाल डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर, और नोएडा में एक एफ1 फैक्ट्री शामिल हैं, जो दक्षता बढ़ाती हैं, तेज डिलीवरी संभव बनाती हैं, और हजारों स्थानीय नौकरियों का सृजन करती हैं।
फ्लिपकार्ट मिनट्स के लिए 42 माइक्रो फुलफिलमेंट सेंटर्स के माध्यम से फ्लिपकार्ट ने उत्तर प्रदेश के ग्राहकों के लिए सुगम उपलब्धता और बेहतर ग्राहक अनुभव सुनिश्चित किया है। रजनीश कुमार, चीफ कॉर्पोरेट अफेयर्स ऑफिसर, फ्लिपकार्ट ग्रुप ने कहा, “उत्तर प्रदेश फ्लिपकार्ट की विकास यात्रा का केंद्र है।
माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और उत्तर प्रदेश सरकार के मजबूत सहयोग ने हमें लाखों रोजगार सृजित करने, एमएसएमई को सशक्त बनाने और स्थानीय कारीगरों, किसानों एवं ओडीओपी उद्यमियों के उत्पाद पूरे भारत के ग्राहकों को उपलब्ध कराने में समर्थ बनाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...