Sunday, August 17, 2025

Lucknow : तिलक को रिटायर आउट कराने पर मुंबई के कोच व कप्तान दे रहे अलग-अलग बयान

Lucknow । लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को एक कड़े मुकाबले में 12 रनों से हरा दिया। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 203 रन बनाए। लक्ष्य की पीछा करने उतरी मुंबई की टीम 191 रन ही बना पाई। इस मैच को लेकर जमकर विवाद हो गया कि मुंबई की टीम ने तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट कर दिया। तिलक के रिटायर होने पर मुंबई के कोच महेला जयवर्धने और कप्तान हार्दिक पंड्या के अलग-अलग बयान सामने आए हैं।
तिलक बड़ा शॉट खेलने के लिए संघर्ष कर रहा था। उसने 23 गेंद में 25 रन बना लिए थे। इस बारे में हार्दिक ने कहा कि हमें कुछ बड़े शॉट की जरूरत थी, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पा रहा था। क्रिकेट में कुछ ऐसे दिन आते हैं, जब आप कोशिश करते हैं लेकिन सफल नहीं हो पाते हैं। बस अच्छा क्रिकेट खेलें, मैं इसे सरल रखना पसंद करता हूं।
मैच के बाद मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने ने कहा कि मुझे लगता है कि जब हमने विकेट खोया तो तिलक ने हमारे लिए अच्छी बल्लेबाजी की और सूर्या के साथ साझेदारी भी अच्छी थी। वह बस तेजी से रन बनाना चाहता था, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सका। उन्होंने कहा कि आखिरी कुछ ओवरों तक उम्मीद थी क्योंकि उसने कुछ समय वहां बिताया था, इसलिए उसे हिट लगाना चाहिए था, लेकिन मुझे लगा कि अब किसी नए खिलाड़ी की जरूरत है। मुंबई इंडियंस की टीम ने तिलक वर्मा को वापस बुलाकर मिचेल सैंटनर को मैदान पर उतारा। सैंटनर एक स्पिन गेंदबाज हैं जो थोड़ी बहुत बल्लेबाजी कर लेते हैं, लेकिन तिलक की जगह सैंटनर को भेजना अजीब फैसला था। सैंटनर ने क्रीज पर आकर सिर्फ 2 गेंद खेलीं और दो ही रन बना पाए और मुंबई यह मैच हार गई। तिलक को वापस बुलाने पर फैंस टीम की खूब आलोचना कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...