Tuesday, July 22, 2025
HomeखेलLucknow : पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली हार के बाद ऋषभ पर...

Lucknow : पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली हार के बाद ऋषभ पर भड़के गोयनका

Lucknow  । लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के मालिक संजीव गोयनका ने पंजाब किंग्स के खिलाफ टीम की हार के बाद कप्तान ऋषभ पंत पर नाराजगी जतायी है। एलएसजी ने ऋषभ को 27 करोड़ रुपये में खरीदा है पर वह अभी तक अपने प्रदर्शन से अपने को साबित नहीं कर पाये हैं।

तीन मैचों में से एक में भी वह रन नहीं बना पाये हैं। इसके अलावा खराब फैसलों से उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठे हैं। पंजाब से हार के बाद गोयनका मैदान पर ही कप्तान पर नाराजगी जताते दिखे। पिछले सत्र में इसी प्रकार वह टीम की हार के बाद तब कप्तान रहे केएल राहुल पर भी भड़के थी। प्रशंसकों ने इसको लेकर टीम मालिक के प्रति नाराजगी भी जतायी है।

 

उनका कहना है कि गोयनका कप्तानों पर दबाव बनाते हैं। पहले उन्होंने राहुल के साथ जो व्यवहार किया अब वही ऋषभ के साथ कर रहे हैं। पहले मैच में हार के बाद वह कंप्तान पर भड़के थे। वहीं दूसरे मैच में जीत के साथ पंत को गले लगाते दिख थे पर तीसरे मैच में हार से फिर उनका पारा चढ़ गया।

गोयनका मैदान पर ऋषभ को कुछ कहते दिखे। इससे सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। बातचीत के दौरान वह कप्तान की ओर उंगली उठाते हुए भी दिखाई दिए। इससे भी कई प्रकार की अटकलें लगायी जाने लगीं। गोयनका और पंत के बीच हुई इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोगों ने गोयनका के व्यवहार की आलोचना की है।

उनका कहना है कि गोयनका को टीम के मामलों में इतना हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। वहीं, कुछ लोग ऋषभ की आलोचना करते दिखे। उनका कहना है कि कप्तान को अपनी प्रदर्शन ठीक करना चाहिये।

वहीं एक प्रश्ंसक ने गोयनका को सबसे कठोर मालिक बताया है। एक अन्य प्रशंसक ने कहा कि गोयनका कप्तान से बात करते हुए बेहद गुस्से में थे पर मैदान में होने के कारण उन्हें संयम बरतना । वहीं मैच में हार पर निराशा जताते हुए ऋषभ ने कहा कि उनकी टीम ने 20 से 25 रन कम बनाये थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...