Sunday, December 22, 2024
HomeUP NewsLucknow : फ्रांस के राजदूत डॉ.थियरी माथू ने सीएम योगी से की...

Lucknow : फ्रांस के राजदूत डॉ.थियरी माथू ने सीएम योगी से की शिष्टाचार भेंट

Share

*CM योगी और फ्रेंच डेलिगेशन के साथ प्रदेश में डिफेंस,फार्मा,व एजुकेशन सेक्टर में MoU व निवेश को लेकर हुई विस्तृत चर्चा*

*देश के सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य व UP के 60% युवा शक्ति को लेकर फ्रेंच डेलिगेशन निवेश के लिए उत्साहित*

*फ्रेंच डेलिगेशन ने आईटी कॉरिडोर,स्मार्ट सिटीज व सांस्कृतिक उन्नयन को लेकर भी UP के साथ काम करने को लेकर भी रुचि दिखाई*

Lucknow 16 दिसंबर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सोमवार को फ्रांस के राजदूत डॉ.थियरी माथू ने मुलाकात की। उनके साथ फ्रांस का प्रतिनिधिमंडल भी रहा। मुख्यमंत्री के साथ प्रतिनिधिमंडल की प्रदेश में डिफेंस,फार्मा व शिक्षा सेक्टर में एमओयू व निवेश को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने उप्र में निवेश के लिए हर मदद का आश्वासन दिया।

*सीएम ने एनसीआर और बुंदेलखंड में निवेश के लिए किया आमंत्रित*
मुख्यमंत्री ने फ्रांसीसी कंपनियों को एनसीआर, बुंदेलखंड के साथ ही रक्षा क्षेत्र में निवेश के लिए आमंत्रित किया। प्रतिनिधि मंडल ने भारत की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश की 60 फीसदी युवा शक्ति के लिए निवेश को लेकर उत्साह दिखाया।

*व्यापारिक व सांस्कृतिक साझेदारी को प्रगाढ़ करने की जताई इच्छा*
माथू ने उत्तर प्रदेश व फ्रांस के बीच व्यापारिक-सांस्कृतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ करने की इच्छा जताई। प्रतिनिधिमंडल ने आईटी कॉरिडोर, स्मार्ट सिटीज व सांस्कृतिक उन्नयन को लेकर भी उत्तर प्रदेश के साथ काम करने को लेकर रुचि दिखाई।

*शिक्षा, संस्कृति और व्यापार के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमति*
बैठक में द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने, निवेश बढ़ाने, नवीकरणीय ऊर्जा और उत्तर प्रदेश में फ्रांसीसी कंपनियों की उपस्थिति के विस्तार पर भी चर्चा हुई। माथू ने भारत की प्राचीन संस्कृति और इतिहास के को लेकर फ्रांस में हो रहे अध्ययनों का उल्लेख किया। मुख्यमंत्री ने वाराणसी स्थित संपूर्णानंद विश्वविद्यालय में संरक्षित प्राचीन पांडुलिपियों और ऐतिहासिक दस्तावेजों के महत्व को रेखांकित किया। दोनों पक्षों ने शिक्षा, संस्कृति और व्यापार के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने रक्षा क्षेत्र में सहयोग, जेवर हवाई अड्डे पर एमआरओ (मेंटिनेंस, रिपेयर और ओवरहाल) हब की स्थापना और बुंदेलखंड इंडस्ट्रियल डेवेलपमेंट अथॉरिटी (BIDA) के फार्मा पार्क में निवेश के अवसरों पर भी बल दिया।

https://parpanch.com/kanpur-basic-students-visited-zonal-science-center/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR