Wednesday, July 2, 2025
HomeखेलKolkata : नेहरा ने मुश्किल समय में खुश रहने की सीख दी:...

Kolkata : नेहरा ने मुश्किल समय में खुश रहने की सीख दी: ऋषभ पंत

Kolkata। साल 2022 में हुए भयानक कार हादसे के बाद आक्रामक बल्लेबाज ऋषभ पंत के जीवन और करियर में सबसे बड़ी प्रेरणा पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा की सलाह बनी। पंत ने कहा कि नेहरा ने मुश्किल समय में उन्हें खुश रहने की सीख दी, जिसने उन्हें मानसिक रूप से काफी मजबूती दी।

उन्होंने कहा, आशीष नेहरा मेरे क्लब के सीनियर हैं। वह मुझसे मिलने आए और बोले कि तुम्हें बहुत चोट लगी है, लेकिन अब तुम बस एक ही काम कर सकते हो – खुद को खुश रखो। पंत ने बताया कि यह सलाह उनके मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहद कारगर साबित हुई।

पंत के मुताबिक चोट के बाद का समय उनकी जिंदगी का सबसे कठिन दौर था। क्रिकेट से दूर रहना, खुद से ब्रश तक न कर पाना, और हर छोटे-छोटे काम के लिए दूसरों पर निर्भर रहना उन्हें भीतर तक झकझोर गया। उन्होंने कहा, मैं दिन-रात क्रिकेट खेलता था और अचानक एक जगह बैठ जाना मेरे लिए बेहद मुश्किल था।

मुझे स्वीकार करना पड़ा कि यह एक-दो दिन में ठीक नहीं होगा। खुद को संयम में रखा और नकारात्मक सोच से दूर रहा। इस हादसे ने पंत का जीवन और खेल के प्रति नजरिया पूरी तरह बदल दिया। उन्होंने कहा, जीवन के प्रति नजरिया बदला तो खेल को देखने का नजरिया भी बदल गया। अब मुझे महसूस होता है कि हर दिन जागना, चलना, ब्रश करना जैसी सामान्य चीजें भी कितनी कीमती होती हैं।

हम इन्हें हल्के में ले लेते हैं, लेकिन ये बहुत महत्वपूर्ण हैं। एक समय पर क्रिकेट में सफलता को रन और रिकॉर्ड से मापने वाले पंत अब जीवन को सफलता का असली पैमाना मानते हैं।उन्होंने कहा, हर दिन सफल होना जरूरी नहीं, लेकिन खुद को हर हाल में आगे बढ़ाने का जज्बा होना चाहिए।

आईपीएल की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने पिछले साल मेगा नीलामी में पंत को रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में खरीदा और उन्हें कप्तानी सौंपी, जिससे यह साफ हुआ कि मुश्किलों के बाद भी वह टीमों के लिए भरोसे का नाम हैं।

मालूम हो कि 30 दिसंबर 2022 को दिल्ली-देहरादून मार्ग पर ऋषभ पंत की कार भीषण हादसे का शिकार हो गई थी। कार में आग लग गई थी और पंत को गंभीर चोटें आई थीं। इसके बाद उन्हें कई सर्जरी से गुजरना पड़ा और करीब एक साल तक रिहैबिलिटेशन में रहना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...