Thursday, January 22, 2026
HomeखेलKanur : मनिंदर के शतक से ब्लू वारियर्स की जीत, क्रेजी रेंजर्स...

Kanur : मनिंदर के शतक से ब्लू वारियर्स की जीत, क्रेजी रेंजर्स भी विजयी

Kanpur । कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की संडे लीग में रविवार को तीन मुकाबले खेले गए। इसमें ब्लू वारियर्स और क्रेजी रेंजर्स ने आठ-आठ विकेट की धमाकेदार जीत हासिल की। तीसरे रोमांचक मुकाबले में कलावती सुपर किंग्स एकादश दो रन से जीत हासिल करने में कामयाब रहा।

#kanpur

लीग का पहला मुकाबला सप्रू मैदान में राइजिंग कानपुर वारियर्स बनाम ब्लू वारियर्स के बीच हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए राइजिंग कानपुर वारियर्स एकादश 30 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 196 रन तक पहुंच सका। इसमें शीर्ष व मध्य क्रम के बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद छठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे अंकुश ने 64 रनों की पारी खेली। उनका साथ संजय यादव ने 29 रन बनाकर दिया।

गेंदबाजी में राम सिंह ने तीन विकेट हासिल किए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्लू वारियर्स की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज राहुल (2) और त्रिभुवन (19) पर आउट हुए। हालांकि इसके बाद मनिंदर 117 नाबाद ने वाई अरोड़ा 51 के साथ मिलकर टीम को आठ विकेट की बड़ी जीत दिलाई। मैच में शतक लगाने वाले मनिंदर को मैन आफ द मैच चुना गया।

साउथ मैदान किदवई नगर में खेले गए दूसरे मुकाबले में डैम चार्जेस के 136 रनों के जवाब में क्रेजी रेंजर्स एकादश ने दो विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। वहीं, पीएसी मैदान में खेले गए तीसरे मुकाबले में कलावती सुपर किंग्स के 30 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 259 रनों के जवाब में मेटाडोर एकादश निर्धारित ओवर में नौ विकेट खोकर 257 रन ही बना सका और लक्ष्य को हासिल करने से दो रन चूक गया।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...