सत्येंद्र सिंह यादव निभाएंगे कोच की भूमिका
Kanpur । स्पेशल ओलंपिक भारत उत्तर प्रदेश की ओर से तीन से छह फरवरी तक राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता आगरा के डॉ. भीम राव आंबेडकर विश्वविद्यालय में होगी। इसमें शहर के दो खिलाड़ियों का चयन यूपी हैंडबॉल टीम में हुआ है।कानपुर प्रेरणा स्पेशल स्कूल से दिव्यांग खिलाड़ी युवराज चौरसिया और बिलाल का चयन हुआ है।
साथ ही कोच के रूप में शहर के सत्येंद्र सिंह यादव को भी नियुक्त किया गया है। दोनों ही खिलाड़ी स्कूल परिसर में ही हैंडबॉल की ट्रेनिंग अपने कोच से प्राप्त करते हैं।
दोनों खिलाड़ी और कोच के चयन मुख्य अधिशासी अधिकारी स्टीफन पीडी, संयुक्त मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिषेक, नामित उपाध्यक्ष लखनलाल ओमर, प्रधानाचार्य डॉ. शिखा अग्रवाल, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ.
सुब्रतो भद्र वंदना सिंह ने शुभकामनाएं व बधाई दी।