Kanpur । कानपुर ओलंपिक संघ के तत्वावधान में यूथ ओलंपिक 2025 सीजन-3 में मंगलवार को जूडो प्रतियोगिता अर्मापुर स्थित ओएफ इंटर कॉलेज में हुई। जिसमें बालक व बालिका वर्ग में अलग-अलग विद्यालय के 93 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।प्रतियोगिता का शुभारंभ ओएफ इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल कुसुम कुशवाहा ने खिलाड़ियों को फाइट के लिए हाथ मिलवाकर किया।
वहीं,समापन पर कानपुर ओलंपिक संघ के सचिव डॉ.रजत आदित्य दीक्षित व प्रिंसिपल ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।बालक वर्ग में ओवरऑल टीम विजेता में केंद्रीय विद्यालय चकेरी नंबर-1,एम्स इंडिया पब्लिक स्कूल उपविजेता और केंद्रीय विद्यालय चकेरी नंबर-2 तृतीय रही।
बालिका वर्ग में ओवरऑल टीम विजेता में केंद्रीय विद्यालय चकेरी नंबर-1,सरस्वती विद्यालय इंटर कॉलेज पनकी उपविजेता और केंद्रीय विद्यालय अर्मापुर नंबर-2 तृतीय रही।इस मौके पर ऑब्जर्वर बाबुल वर्मा, कोऑर्डिनेटर विक्रांत,निर्णायक के रूप में रवि कुमार मौर्य, शिवसेवक शर्मा,प्रशांत शुक्ला,मनीष भारद्वाज, मोनिका खन्ना,अर्श मौर्या, सूरज थापा ने निभायी।
जूडो प्रतियोगिता में विभिन्न भार वर्ग में विजेताओं के नाम-बालक सब जूनियर 25 किलो भार वर्ग में रूद्र शर्मा प्रथम,रूद्र सेठी द्वितीय व अयान कार्तिक शुक्ल तृतीय रहे। 30 किलो भार वर्ग में विराज गौतम प्रथम, यश वर्मा द्वितीय व सौरभ कुमार गौतम तृतीय रहे। 35 किलो भार वर्ग में मो. पठान प्रथम,युवराज द्वितीय व अंश सिंह चंदेल तृतीय रहे।
40 किलो भार वर्ग में आदित्य यादव प्रथम, प्रिंस द्वितीय और सुधांशु यादव तृतीय रहे। 50 किलो भार वर्ग में ऋतिक प्रथम व प्रीत द्वितीय रहे।बालिका सब जूनियर 23 किलो भार वर्ग में उन्नति तिवारी प्रथम,श्रावंतिका त्रिपाठी द्वितीय व उन्नति साहू तृतीय रही। 27 किलो भार वर्ग में आराध्या शर्मा प्रथम,गार्गी तिवारी द्वितीय व लावण्या सिंह तृतीय रही।
32 किलो भार वर्ग में अलीमा अंसारी प्रथम,सुमेरा अंजुम द्वितीय व अविका तृतीय रही। 36 किलो भार वर्ग में अवनी गौतम प्रथम,राधा यादव द्वितीय व निहारिका तृतीय रही। 40 किलो भार वर्ग में मनस्वी कुशवाहा प्रथम, अनन्या शर्मा द्वितीय, चंद्रिका तृतीय रहीं। 44 किलो भार वर्ग में पायल विश्वकर्मा प्रथम, शगुन द्वितीय व निमिषा बापजेई तृतीय रहीं। 48 किलो भार वर्ग में नव्या शुक्ला प्रथम, अंजली यादव द्वितीय व रितिका तृतीय रही।