Kanpur । कानपुर ओलंपिक संघ के तत्वावधान में यूथ ओलंपिक गेम्स-2025 का उद्घाटन 12 जुलाई को
आर्यनगर स्थित द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) में सुबह दस बजे होगा। इसमें एशियन गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट सुधा सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी और वह
खिलाड़ियों को शपथ दिलाकर मनोबल ऊंचा करेंगी।प्रतियोगिता में सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।12 से 21 जुलाई तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 32 खेलों की विभिन्न स्पर्धाएं होंगी।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 12 जुलाई को सुबह 8:00 बजे से डी स्पोर्ट्स हब में प्रारंभ होगी, जहां खिलाड़ी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना पंजीकरण करा सकते हैं। उद्घाटन समारोह भव्य मार्चपास्ट से होगा। यह जानकारी कानपुर ओलंपिक संघ
के सचिव रजत आदित्य दीक्षित ने दी।
उन्होंने बताया कि आयोजन समिति में वैभव गौड़, सौरभ
गौर, सुनील शुक्ला, बाबुल वर्मा, सतीश कुमार, संजय पाल, शैलेश कुमार, विपिन सोनकर,साधना, अभ्युदय शुक्ला, अर्पित तिवारी, ओम प्रकाश, अनिल कुशवाहा, अजय, किशन सक्रिय भूमिका निभाएंगे। प्रतियोगिता में ऑब्जर्वर की भूमिका नरेश चौधरी, दिनेश भदोरिया, आनंदबिहारी श्रीवास्तव, चंपा रमानी, सुधीर, विनय पांडे, प्रकाश अवस्थी, सुशील चंद्रा, राहुल शुक्ला, राजेश दीक्षित, अशोक सिंह आदि निभाएंगे।