Saturday, August 16, 2025
HomeखेलKanpur : रेवरी कल्याणपुर में चमके नन्हे मुक्केबाज़, विजेताओं का चयन ब्लॉक...

Kanpur : रेवरी कल्याणपुर में चमके नन्हे मुक्केबाज़, विजेताओं का चयन ब्लॉक व मंडल स्तर के लिए

Kanpur । कम्पोजिट विद्यालय रेवरी कल्याणपुर के तत्वावधान में बॉ​क्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को कल्याणपुर ​​स्थित अटवा रेवरी मेला मैदान पर हुआ। जिसमें 12 स्कूलों के 120 से अधिक ​खिलाड़ियों ने बालक व बालिका वर्ग में मुक्केबाजी क्षमता का प्रदर्शन कर जीत दर्ज की।
#kanpur
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अति​थि एबीएसए डॉ.अनिल कुमार, मेघा अरोड़ा गुप्ता ने ​खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। एबीएसए ने बताया इस प्रतियोगिता के विजेता ​खिलाड़ी ब्लाॅक और मंडल स्तरीय बॉ​क्सिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए चुने गए।
#kanpur
प्रतियोगिता में कानपुर बॉ​क्सिंग संघ से रेफरी व जज के रूप में संदीप कुमार,भगवानदीन,शैली यादव, रवि कठेरिया,नरेंद्र प्रताप सिंह,संजीव दी​क्षित रहे। इस मौके पर विद्यालय की प्रिंसिपल नीलम ग्रोवर,डॉ. आनंद द्विवेदी,जरियाब,मुज​म्मिल आदि मौजूद रहे।
यह र​हे परिणाम-बालिका 28 से 30 किग्रा.वर्ग में ​शिवानी ने राधा को 32 से 30किग्रा.वर्ग में नैंसी ने
अं​शिका को 32 से 34किग्रा.वर्ग में अं​शिका ने काजल को 34 से 36 किग्रा.वर्ग में अं​शिका ने ज्योति को,36 से 38किग्रा.वर्ग में दीप​शिखा ने अर्पिता को,38 से 40 किग्रा.वर्ग में लक्ष्मी ने नैंसी को 48 से 50किग्रा.वर्ग में रेशम ने शगुन को पराजित किया।
#kanpur
बालक 28 से 30 किग्रा.वर्ग में सौरभ ने सचिन को, 30 से 32किग्रा.वर्ग में विवेक ने विकास को,32 से 34 किग्रा.वर्ग में सुमित ने सौरभ को,36 से 38 किग्रा.वर्ग में आशीष ने विश्वनाथ को,38 से 40 किग्रा.वर्ग में आशू ने समीर को 40 से 42किग्रा.वर्ग में नवल ने अभय को,44 से 46किग्रा.वर्ग में लवकुश ने सौरभ को,46 से 48किग्रा. वर्ग में हरजीत ने विकास को हराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...