Kanpur: कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से आबद्ध वाईएमसीसी क्लब द्वारा आयोजित मुक्ता मालवीय स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वार्टरफाइनल में वाईएमसीसी ने साउथ जिमखाना को चार विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
कानपुर साउथ मैदान में खेले गये मुकाबले में साउथ जिमखाना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में पांच विकेट पर 163 रनों का स्कोर बनाया। टीम से मृदुल शर्मा ने 39, दिव्यांशु कुमार साहू ने नाबाद 37, रंधीर सिंह ने 30 रनों का योगदान किया। गेंदबाजी में सचिन यादव ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वाईएमसीसी की टीम ने 34 ओवर में छह विकेट पर 167 रन बनाते हुए चार विकेट से जीत हासिल की। जीत में अभिषेक कुमार भारतीय ने नाबाद 73, अफसर आलम ने 44 रनों की शानदार पारी खेली। गेंदबाजी में रंधीर सिंह ने दो विकेट लिए।