Kanpur। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश और उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में ग्रीनपार्क स्टेडियम में 30 अक्तूबर से 6 नवंबर तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय शताब्दी वर्ष स्मृति सीनियर अंतर-मंडलीय स्टेट फुटबॉल प्रतियोगिता होगी। इसके लिए कानपुर मंडल फुटबॉल टीम की घोषणा मंगलवार को की गई।
घोषित टीम में यशराज थापा को कप्तान बनाया गया है। अन्य प्रमुख खिलाड़ियों में सुभ्राश त्रिपाठी, डीकेश कुमार, आशुतोष मालवीय, कबीर आहूजा, अभिषेक गुप्ता, विहान खन्ना, सतेंद्र यादव, प्रथम सिंह, अभिषेक थापा, समीर अरोड़ा, अमन गौर, धीरज सिंह, अभिनव तिवारी, मो. अरीब और सुभाकिंत शुक्ला शामिल हैं।
स्टैंडबाय खिलाड़ी में प्रतीक शुक्ला, अभिनव, नकुल और अभय शुक्ला को रखा गया है। फुटबॉल सचिव अजीत सिंह ने बताया कि प्रदेश के सभी 18 मंडल कानपुर, आगरा, अलीगढ़, मेरठ, चित्रकूट, झांसी, सहारनपुर, बस्ती, देवीपाटन, अयोध्या, मुरादाबाद, गोरखपुर, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, विंध्याचल, बरेली और आज़मगढ़ की टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट लीग-कम-नॉकआउट आधार पर खेला जाएगा, जिसमें कुल 39 मैच खेले जाएंगे।

