वीनस क्लब,नेशनल क्लब ने भी जीत की दर्ज
Kanpur ।केसीए की केडीएमए क्रिकेट लीग में पहले मैच में वंडर वुमंस ने सिविल्स क्लब को 102 रन से करारी शिख्स्त दी। दूसरे मैच में वीनस क्लब ने केजीएससी को छह विकेट से पराजित किया। तीसरे मैच में नेशनल क्लब ने एमयूसी को 24 रन से हराया।
मंगलवार को एचएएल मैदान पर पहले मैच में नेहा वर्मा 50 रन, शिबू सिंह पाल 37 रन की पारियों के दम पर वंडर वुमंस ने 40 ओवर में पांच विकेट पर 204 रन बनाए। गेंदबाजी में यश पाण्डे ने दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिसिल्स क्लब की पूरी टीम 27.2 ओवर में 102 रन पर ऑलआउट हो गई।
टीम से युवराज गौतम ने सर्वाधिक 40 रन बनाए, तो गेंदबाजी में एंजलीना वर्मा ने चार, तन्विका गुप्ता और प्रियांशी सिंह ने तीन-तीन को आउट किया। किदवईनगर स्थित राष्ट्रीय मैदान पर दूसरे मैच में केजीएससी ने 37 ओवर नौ विकेट पर 142 रन बनाए। टीम से अनय दुबे ने 44, शौर्यदीप ने 28 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अनिरूद्ध, कुनाल निषाद ने तीन-तीन, अमन ने दो को आउट किया।
जवाब में वीनस क्लब ने 25.3 ओवर में चार विकेट पर 144 रन बनाए। टीम से आकाश सिंह ने 94 रन व रिषभ प्रजापति ने 32 रन बनाए, तो गेंदबाजी में शिवम गोंड ने तीन, अनुपम देवी ने एक को आउट किया। सप्रूू मैदान पर तीसरे मैच में महेेंद्र प्रताप सिंह के 52 व शिवांश तिवारी ने 51 रन की अर्द्धशतकीय पारियों के दम पर नेशनल क्लब ने 40 ओवर में नौ विकेट पर 221 रन बनाए।
गेंदबाजी में सौरव झा ने तीन, हर्षित शुक्ला ने दो को आउट किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमयूसी की पूरी टीम 36.5 ओवर में 197 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम से ऋत्विक सिंह ने 84 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली, तो गेंदबाजी में महेंद्र प्रताप सिंह ने तीन, शिवांश तिवारी, दिवाकर सिंह, नितिन कुमार शिल्पकार ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। यह जानकारी केसीए के सचिव कौशल कुमार सिंह ने दी।