Kanpur । सीनियर महिला स्टेट कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन बनारस में 18 से 19 फरवरी तक हुआ। इसमें 195 अंक के साथ कानपुर महिला टीम ओवरऑल उपविजेता रही।विजेता का खिताब वाराणसी के नाम रहा। कानपुर महिला टीम को भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह, महासचिव उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ सुरेश उपाध्याय ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। पदक जीतने वाली शहर की खिलाड़ी—55किलो. भार वर्ग में रोशनी, 72किलो. भार वर्ग में कल्पना ने स्वर्ण पदक जीता।
50किलो. भार वर्ग में आरती निषाद, 53किलो. भार वर्ग में मोनिका यादव, 57किलो.भार वर्ग में प्रीति सिंह, 59किलो. भार वर्ग में जोया सिंह, 65किलो. भार वर्ग में जीविशा चौधरी ने रजत पदक जीते। 62किलो. भार वर्ग में पायल यादव, 68किलो. भार वर्ग में अनीता चौधरी, 76किलो. भार वर्ग में दिव्यांका यादव ने कांस्य पदक जीता। इस उपलिब्ध पर ग्रीनपार्क आरएसओ विजय कुमार ने कोच रामसजन यादव और खिलाड़ियों को बधाई दी