Saturday, July 12, 2025
HomeखेलKanpur : यूथ ओलंपिक-2025 की शपथ के साथ खिलाड़ियों ने लिया बुलंदी...

Kanpur : यूथ ओलंपिक-2025 की शपथ के साथ खिलाड़ियों ने लिया बुलंदी छूने का संकल्प

Kanpur । अवसर का बेहतर इस्तेमाल कर खुद को हमेशा इक्कीस साबित कर श्रेष्ठ खिलाड़ी बनने का प्रयास हमेशा रहना चाहिए। चीन में बचपन से ही बच्चा खेलों में कड़ी मेहनत करता है और बड़ा होकर वह देश के लिए पदक जीतता है। यह बातें शनिवार को एशियन स्वर्ण पदक विजेता धाविका सुधा सिंह ने कही। वह कानपुर ओलंपिक संघ के तत्वावधान में शनिवार को आर्यनगर स्थित द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) में यूथ ओलंपिक गेम्स-2025 का शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ करने आईं थी।

#kanpur

सबसे पहले सुधा सिंह, अमित सिंह, कानपुर ओलंपिक संघ के सचिव रजत आदित्य दीक्षित, रणवीर मलिक, डॉ. प्रीति पांडे ने दीप प्रज्जवलित किया। फिर एनएलके स्कूल के बच्चों ने गणेश वंदना की प्रस्तुति दी, तो योग के माध्यम से विभिन्न प्रकार की कलाओं से बच्चों ने सभी को योग के स्वास्थ्य लाभ की जानकारी दी। इसके बाद नानचाकू, ताइक्वांडो, कराटे और मार्शल आर्ट के खिलाड़ियों ने बारी-बारी से अपना प्रदर्शन कर सभी को तालियां बजाने पर विवश किया।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

फिर धाविका सुधा सिंह ने बच्चों को शपथ दिलवायी की कड़ी मेहनत के दम पर वह भविष्य में शहर, प्रदेश, देश का नाम ऊंचा करेंगे। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि जब भी कोई अवसर मिले उसे बेकार मत जाने दो। उदाहरण के माध्यम से बताया कि चीन में बचपन में ही बच्चों को खेलने की ओर प्रेरित किया जाता है और वह बच्चा बड़ा होकर देश के लिए मेडल लाता है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

संस्था की ओर से यह बड़ा मौका दिया जा रहा है, इसमें बेहतर प्रदर्शन कर खिलाड़ियों को राष्ट्रीय गेम्स, ओलंपिक तक पहुंचने का प्रयास करना चाहिए। इस मौके पर वैभव गौड़, सुनील शुक्ला, सौरभ गौड़, बाबुल वर्मा, सतीश कुमार, शैलेश कुमार, विपिन सोनकर, साधना समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Kanpur । अवसर का बेहतर इस्तेमाल कर खुद को हमेशा इक्कीस साबित कर श्रेष्ठ खिलाड़ी बनने का प्रयास हमेशा रहना चाहिए। चीन में बचपन से ही बच्चा खेलों में कड़ी मेहनत करता है और बड़ा होकर वह देश के लिए पदक जीतता है। यह बातें शनिवार को एशियन स्वर्ण पदक विजेता धाविका सुधा सिंह ने कही। वह कानपुर ओलंपिक संघ के तत्वावधान में शनिवार को आर्यनगर स्थित द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) में यूथ ओलंपिक गेम्स-2025 का शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ करने आईं थी।

सबसे पहले सुधा सिंह, अमित सिंह, कानपुर ओलंपिक संघ के सचिव रजत आदित्य दीक्षित, रणवीर मलिक, डॉ. प्रीति पांडे ने दीप प्रज्जवलित किया। फिर एनएलके स्कूल के बच्चों ने गणेश वंदना की प्रस्तुति दी, तो योग के माध्यम से विभिन्न प्रकार की कलाओं से बच्चों ने सभी को योग के स्वास्थ्य लाभ की जानकारी दी। इसके बाद नानचाकू, ताइक्वांडो, कराटे और मार्शल आर्ट के खिलाड़ियों ने बारी-बारी से अपना प्रदर्शन कर सभी को तालियां बजाने पर विवश किया। फिर धाविका सुधा सिंह ने बच्चों को शपथ दिलवायी की कड़ी मेहनत के दम पर वह भविष्य में शहर, प्रदेश, देश का नाम ऊंचा करेंगे। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि जब भी कोई अवसर मिले उसे बेकार मत जाने दो। उदाहरण के माध्यम से बताया कि चीन में बचपन में ही बच्चों को खेलने की ओर प्रेरित किया जाता है और वह बच्चा बड़ा होकर देश के लिए मेडल लाता है। संस्था की ओर से यह बड़ा मौका दिया जा रहा है, इसमें बेहतर प्रदर्शन कर खिलाड़ियों को राष्ट्रीय गेम्स, ओलंपिक तक पहुंचने का प्रयास करना चाहिए। इस मौके पर वैभव गौड़, सुनील शुक्ला, सौरभ गौड़, बाबुल वर्मा, सतीश कुमार, शैलेश कुमार, विपिन सोनकर, साधना समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...