Thursday, January 15, 2026
HomeकानपुरKanpur : पत्नी ने नहीं खोला दरवाजा, ससुराल से लौटकर पति ने...

Kanpur : पत्नी ने नहीं खोला दरवाजा, ससुराल से लौटकर पति ने खाया जहर

ढाई साल पहले की थी लव मैरिज, व्हाट्सऐप चैट में उजागर हुई दांपत्य जीवन की कड़वाहट

Kanpur ।  चकेरी थाना क्षेत्र में पारिवारिक कलह से परेशान एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी को मनाने ससुराल गया युवक जब वहां से निराश लौटा तो उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया। इलाज के दौरान हैलट अस्पताल में उसकी मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

#kanpur

आठ साल का प्रेम, मंदिर में की थी शादी

मृतक की पहचान हनुमंत विहार थाना क्षेत्र के आनंद विहार निवासी विक्रम केवट (25) के रूप में हुई है। वह पेशे से ऑटो चालक था। परिजनों के मुताबिक विक्रम और रिया के बीच पिछले आठ वर्षों से प्रेम संबंध थे। दोनों ने करीब ढाई साल पहले परिजनों की जानकारी के बिना मंदिर में प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद दंपती दामोदर नगर में किराए के मकान में रह रहे थे।

घरेलू विवाद के बाद मायके चली गई पत्नी
शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच आपसी विवाद शुरू हो गए। परिजनों का कहना है कि आए दिन होने वाले झगड़ों के चलते करीब चार महीने पहले पत्नी रिया नाराज होकर मायके चली गई थी। इसके बाद विक्रम लगातार पत्नी को समझाने और घर वापस लाने का प्रयास करता रहा, लेकिन पत्नी ने उससे बातचीत बंद कर दी और फोन नंबर भी ब्लॉक कर दिया।

ससुराल में नहीं खुला दरवाजा
बुधवार दोपहर करीब तीन बजे विक्रम पत्नी को मनाने उसके मायके पहुंचा। उसने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया, लेकिन पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद उसने दोपहर करीब 3:40 बजे फोन कर संपर्क करने की कोशिश की, मगर कॉल रिसीव नहीं हुई। इससे वह मानसिक रूप से टूट गया।

ऑटो में बैठकर खाया जहर
परिजनों के अनुसार, ससुराल से निराश लौटने के बाद विक्रम ने वहीं अपने ऑटो में बैठकर जहर खा लिया। कुछ देर बाद वह किसी तरह ऑटो लेकर घर पहुंचा, जहां उसकी हालत अचानक बिगड़ने लगी। परिजन उसे तत्काल कांशीराम अस्पताल ले गए, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया।

व्हाट्सऐप चैट में दिखी कड़वाहट
इलाज के दौरान देर रात विक्रम की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने उसका मोबाइल फोन देखा, जिसमें पति-पत्नी के बीच व्हाट्सऐप पर हुई नोकझोंक के संदेश मिले। परिजनों का आरोप है कि संदेशों में पत्नी द्वारा अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था, जिससे विक्रम गहरे मानसिक तनाव में था।

पुलिस कर रही जांच
चकेरी थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...