Kanpur ।फीटा ने मकरसंक्रांति के अवसर पर उन्नाव जिला कारागार में जरूरतमंद महिला बंदियों और उनके साथ रह रहे उनके छोटे छोटे बच्चों को इस प्रचंड सर्दी मैं राहत देने के लिए गर्म कपड़े, मफलर, गरम टोपी, इनर, कंबलों तथा 6 माह के लिए सैनिटरी पेड़स का वितरण किया जिससे वे इस सर्दी मैं सुरक्षित रह सकें।
कारागार में 46 महिलाएं निरुद्ध हैं और साथ ही लगभग 8 छोटे बच्चे हैं, जिन्हें कापी, किताब, पेंसिल, रबर, पेंट का समान, कलर बुक, चॉकलेट आदि का वितरण किया गया।
फीटा के महासचिव उमंग अग्रवाल, जिला कारागार अधीक्षक श्री पंकज कुमार सिंघ, जेलर राजेश कुमार राय, मनोज पांडे, सचिन दीक्षित ,प्रद्युमन कुमार शर्मा,आशीष भार्गव, श्रीमती अनीता अग्रवाल, श्रीमती ऋचा शर्मा आदि ने सभी बंदियों को वितरण किया।फीटा के महासचिव उमंग अग्रवाल ने कहा कि इस प्रचंड शीत लहर में बहुत से ऐसे बंदी हैं जिनके पास आवश्यकता अनुसार गरम कपड़े नहीं है, तो यह हम उद्यमियों और व्यापारियों की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि उनकी सहायता करें।