Kanpur । मैनावती मार्ग स्थित एनआरआई सिटी में सोमवार को एनपीएल सीजन-3 के दो मैच खेले गए। पहले मैच में वेयरहब वॉरियर्स ने बंशीवाला इलेवन को आठ विकेट से मात दी।दूसरे मैच में गार्जिया जाइंट्स ने डेन मायरा मारवल को 16 रन से हराया।

एनआरआई परिसर में पहले मैच में बंशीवाला इलेवन ने 19.4 ओवर में 275 रन बनाए। इसमें अभिनव ने 56 व तरंग ने 47 रन बनाए,तो गेंदबाजी में प्रतीक ने तीन,तिलक व अर्पित ने दो-दो को आउट किया। जवाब में वेयरहब वॉरियर्स ने 16.2 ओवर में दो विकेट पर 277 रन बनाकर मैच जीता।
जीत में रोहन ने 100 रन की पारी खेली,तो गेंदबाजी में रिषि,अभिनव ने एक-एक विकेट लिया। प्लेयर ऑफ द मैच रोहन बने। दूसरे मैच में गार्जिया जाइंट्स ने 17.4 ओवर में 271 रन बनाए।
इसमें पदम ने 127 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में रचित ने तीन,वैभव,आरजी ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में डेन मायरा मारवल की पूरी टीम 18.5 ओवर में 255 रन पर ऑलआउट हो गई। आरजी और वैभव ने सर्वाधिक 47-47 रन बनाए। प्लेयर ऑफ द मैच पदम को चुना गया।