Kanpur: डॉ. वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी की ओर से नागेंद्र स्वरूप स्मारक कानपुर प्रीमियर लीग में बुधवार को खेले गये मुकाबले में वालिया हेल्थ केयर ने कपिल एकादश को 139 रनों से हराया।
डीएवी ग्राउंड में खेले गये मुकाबले में वालिया हेल्थ केयर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 214 रनों का स्कोर बनाया। टीम से शानू ने 80, शिवम ने 57 और अमन ने 34 रन बनाए। गेंदबाजी में पूर्णांक, शुभ और हर्षित ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कपिल एकादश की टीम अनूप दीक्षित की घातक गेंदबाजी के सामने मात्र 75 रन ही बना सकी। टीम से रिजवी ने 32 और अंकित ने 19 रन बनाए। वहीं छह विकेट लेकर अनूप मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गये।