Sunday, December 22, 2024
HomeSports NewsKanpur: केएसपीएल में वॉक्सेल डेंटल, महाकाल वारियर्स, जीटीबी वारियर्स, जेबीके और कानपुर...

Kanpur: केएसपीएल में वॉक्सेल डेंटल, महाकाल वारियर्स, जीटीबी वारियर्स, जेबीके और कानपुर हीरोज विजयी

Share

Kanpur: कानपुर सुपर प्रीमियर लीग (केएसपीएल) में शनिवार को पांच मुकाबले में खेले गए। जिसमें वॉक्सेल डेंटल, महाकाल वारियर्स, जीटीबी वारियर्स, जेबीके और कानपुर हीरोज ने जीत दर्ज की।

आरपीसीए ग्राउंड में कानपुर वॉल्व्स ने दीपक के 65 रनों की मदद से 131 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में अंकुर (50) के अर्द्धशतक की बदौलत वॉक्सेल डेंटल ने सात विकेट से जीत हासिल की। जेम्स मैदान में कानपुर पेंथर्स ने पारस के 55 रनों की मदद से 194 रन बनाए। जवाब में महाकाल वारियर्स ने रोहित के 88 रनों की शानदार पारी की बदौलत सात विकेट से जीत दर्ज की।

राष्ट्रीय मैदान में डायनमिक वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 117 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में जीटीबी वारियर्स ने चार विकेट पर 118 रन बनाते हुए छह विकेट से जीत हासिल की। राहुल सप्रू ग्राउंड में जेबीके इलेवन ने करन के 34 रनों की बदौलत 158 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में सुविधा ट्रेवेल्स की टीम 89 रनों पर ढेर हो गयी। कपिल ने चार विकेट लिए। एससीजी ग्राउंड में पहले बल्लेबाजी करने उतरी फ्लाइंग ईग्लस की टीम हीरा (चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के सामने 127 रनों पर सिमट गयी। जवाब में कानपुर हीरोज ने आठ विकेट से जीत हासिल की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR