Kanpur । कानपुर सुपर प्रीमियर लीग फॉर राहुल स्वीट्स कप सीजन-14 का फाइनल मैच शनिवार को आर्यनगर स्थित द स्पोर्ट्स हब(टीएसएच) में खेला गया। इसमें वोक्सेल डेंटल ने कानपुर पैंथर्स को छह रन से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।
आर्यनगर स्थित टीएसएच मैदान पर वोक्सेल डेंटल इलेवन ने 25 ओवर में आठ विकेट पर 151 रन बनाए। इसमें राहुल कुमार ने 45, अमन सिंह ने 46 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में हनी, मनिंदर सिंह, जोंटी ठाकुर ने दो-दो व कामरान अली ने एक को आउट किया। जवाब में कानपुर पैंथर्स की पूरी टीम 25 ओवर में नौ विकेट पर 145 रन ही बना सकी। इसमें अक्षय गुप्ता ने सर्वाधिक 31 रन व मनिंदर सिंह ने 29 रन की पारी खेली, तोे गेंदबाजी में अमन सिंह ने तीन, लकी ने दो को आउट किया।

प्लेयर ऑफ द मैच व टूर्नामेंट ऑफ द सीरीज अमन सिंह, श्रेष्ठ बल्लेबाज पुष्कर, श्रेष्ठ गेंदबाज मुस्ताक अहमद को चुना गया। मुख्य अतिथि सहसंयोजक आर्थिक प्रकोष्ठ भाजपा उप्र के संजीव पाठक ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया।