Tuesday, January 13, 2026
HomeखेलKanpur : ऑक्सफोर्ड मॉडल स्कूल में वॉलीबाल बालक जोन-बी प्रतियोगिता शुरू 

Kanpur : ऑक्सफोर्ड मॉडल स्कूल में वॉलीबाल बालक जोन-बी प्रतियोगिता शुरू 

पहले दिन सिद्धार्थ, सीएचएस, न्यू किंग्सटन समेत कई स्कूलों की शानदार जीत
Kanpur । श्यामनगर स्थित ऑक्सफोर्ड मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दो दिवयीय केएसएस इंटर कॉलेज वॉलीबाल बालक जोन-बी प्रतियोगिता शुक्रवार को प्रारंभ हुई। इसमें 12 से अधिक स्कूलों की टीमों ने हिस्सा लिया। इसमें सिद्धार्थ, सीएचएस, न्यू किंग्सटन, हरमिलाप, सरस्तवी, डीडीवीएन, श्रीराम ने जीत दर्ज की।
#kanpur
पहले दिन के मुकाबलों के परिणाम—पहले मैच में सिद्धार्थ इंटरनेशनल स्कूल ने केआर एजुकेशन सेंटर को 2-0 से मात दी। दूसरे मैच में सीएचएस ने दून इंटरनेशनल स्कूल को 2-0 से हराया। तीसरे मैच में न्यू किंग्सटन स्कूल ने दुर्गा प्रसाद स्कूल को 2-0 से पराजित किया। चौथे मैच में हरमिलाप स्कूल ने सुघर सिंह एकेडमी को 2-0 से पराजित किया।
#kanpur
पांचवें मैच में सरस्वती विद्या निकेतन ने डीपीएस बर्रा को 2-0 से मात दी। छठवें मैच में डीडीवीएन चकेरी ने वीएसईसी जाजमऊ को 2-0 से हराया। सातवें मैच में सिद्धार्थ इंटरनेशनल स्कूल ने डीडीईसी को 2-0 से मात दी। आठवें मैच में श्रीराम स्कूल ने आर्चीज हायर सेकेंडरी स्कूल को 2-1 से पराजित किया। प्रतियोगिता का सेमीफाइनल व फाइनल मैच आठ नवंबर को खेला जाएगा।
#kanpurइससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ चेयरमैन आशीष कुमार शर्मा, मैनेजर व सचिव विजय लक्ष्मी शर्मा, डायरेक्टर अक्षत भट्ट, समिति सदस्य अर्चित भट्ट, एसएन शर्मा, उमाकांत ने किया। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. राखी सिंह समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...