Kanpur । लखनऊ के सेंट जोसेफ इंटरनेशनल स्कूल में 24 से 27 अप्रैल तक आयोजित हुई ओपन शुटिंग चैंपियनशिप में विजन एंड रिफ्लेक्शन हाई परफोर्मेंस शुटिंग एकेडमी के निशानेबाजों ने 13 स्वर्ण व सात रजत पदक समेत कुल 20 पदक जीतकर ओवरऑल चैम्पियन की ट्राफी हासिल की। साथ ही कोच मयंक खाड़े को सर्वेश्रेष्ठ कोच की उपाधी से भी सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में पिस्टल वर्ग मेन केटेगरी में अंकित यादव ने स्वर्ण, आयुष नागर ने रजत तथा मोहन मुरारी व निराली और हर्षित सिंह व अनन्या सिंह ने मिक्सड टीम में स्वर्ण पदक जीता। टीम इवेंट में अनन्या सिंह, निराली व वरनिका ने स्वर्ण पदक हासिल किया। अनन्या सिंह ने सब यूथ व जूनियर में रजत पदक, निराली ने सब यूथ और जूनियर में स्वर्ण, आयुष नागर व अंकित यादव ने टीम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।
राइफल वर्ग में निशी शुक्ला ने रजत, पूर्वी सेठी ने एकल में स्वर्ण व मिक्सड टीम में रजत पदक तथा प्रतीक्षा पाल ने एकल व टीम वर्ग में स्वर्ण पदक जीते। मुख्य अतिथि यूपीएसआरए के सचिव श्याम सिंह यादव ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।