कानपुर मंडलीय पावरलिफ्टिंग, ओपेन बेंच प्रेस और प्रथम इंटर स्कूल बेंच प्रेस चैंपियनशिप
Kanpur: कानपुर मंडलीय पावरलिफ्टिंग, ओपेन बेंच प्रेस और प्रथम इंटर स्कूल बेंच प्रेस चैंपियनशिप सेठ मोतीलाल खेड़िया स्कूल विष्णुपुरी में प्रारम्भ हुई।
चैंपियनशिप का उद्घाटन स्कूल के प्रबंधक डॉ कमल किशोर गुप्ता द्वारा किया गया। दो दिवसीय प्रतियोगिता में लगभग 400 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। चैंपियनशिप से मंडलीय टीम का चयन किया जाएगा। पहले दिन सब जूनियर बालक वर्ग के 53 किग्रा भार वर्ग में विशेष सिंह ने स्वर्ण, दीपक ने रजत और नितेश कुमार ने कांस्य पदक जीता। जूनियर 53 किग्रा भार वर्ग में अशोक मौर्या ने स्वर्ण, अभय सिंह ने रजत तथा अभिषेक पाल ने कांस्य पदक जीता।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुमन चंदोला, अभय सिंह सेंगर, राहुल शुक्ला सचिव उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन, विवेक मिश्रा, सौरभ गौर सचिव कानपुर पावरलिफ्टिंग संघ, राजेश दीक्षित, नीरज कुमार, मनीष मिश्रा, मो.जीशान, अनिल कुशवाहा, सत्तिकेय अवस्थी, सुधांशु आर्या, अचिंत अग्रवाल, राहुल तिवारी, प्रकाश बाजपेई, अभ्युदय शुक्ला, मोहित वर्मा, सोनम, वंदना शर्मा, सौरभ कुमार आदि उपस्थित रहे।
Kanpur: विशेष और अशोक ने जीता स्वर्ण पदक
