Kanpur । भारतीय पावरलिफि्टंग संघ के तत्वावधान में 18 से 21 अगस्त तक जगशेदपुर में राष्ट्रीय पावरलिफि्टंग प्रतियोगिता हुई। इसमें 250 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें कानपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक अपने नाम किए।
प्रतियोगिता में नवाबगंज के विशांत अवस्थी ने 120
किग्रा. बालक वर्ग में 650 किग्रा. वजन उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इसी प्रकार से शहर में स्ट्रांग वुमंस का खिताब जीतने वाली रिति कनौजिया
ने 76 किग्रा.वर्ग में कुल 400किग्रा.वजन उठाकर श्रेष्ठ छह में अपना स्थान पक्का किया।
दर्शनपुरवा स्थित श्रीराम अखाड़े में अभ्यास करने वाले विशांत के कोच दुर्गेश पाठक ने जानकारी दी कि प्रतिदिन छह घंटे कड़ा अभ्यास करता है,इसी का नतीजा है कि स्वर्ण पदक जीतकर उसने पूरे शहर का नाम ऊंचा
कर दिया। इस उपलिब्ध पर अखाड़े के अन्य साथियों ने भी विशांत को बधाई दी।