Kanpur ।जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर वीरेंद्र स्वरूप किदवई नगर की टीम ने ओवर आल विजेता ट्राफी पर कब्जा किया। प्रतियोगिता में पहली बार स्पेशल खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और स्वर्णिम छलांग लगाकर पदक हासिल किए। प्रतियोगिता में सर्वाधिक 88 अंक लेकर वीरेंद्र स्वरूप किदवई नगर 88 के साथ पहले और आरके एजुकेशन 70 अंक के साथ दूसरे तथा डीडी विद्यानिकेतन 68 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहा।
मंगलवार को क्राइस्टचर्च मैदान में खेले गए मुकाबले में स्कूली खिलाड़ियों ने दम दिखाया। लांग जंप के सब जूनियर बालिका वर्ग में नंदिनी यादव स्वर्ण पदक जीता। जूनियर वर्ग नियति शर्मा ने 100 दौड़ और क्रिकेट बाल थ्रो में स्वर्ण पदक जीता। सीनियर वर्ग में निष्ठा त्रिपाठी ने 100 और 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता। वहीं, अथर्व तिवारी ने लांग जंप में स्वर्ण पदक और 100 मीटर दौड़ में रजत पदक हासिल किया।
प्रतियोगिता में सौरभ ने सब जूनियर वर्ग में 80 मीटर दौड़ और क्रिकेट बाल थ्रो में स्वर्ण पदक जीता। पहली बार प्रतियोगिता में स्पेशल खिलाड़ियों ने भी हिस्सा और प्रेरणा स्पेशल स्कूल कैंट के युवराज चौरसिया ने लांग जंप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं, कृष्णा ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन का छाप छोड़ी।