Kanpur । तृतीय मां विमला स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन शनिवार को मंझावन हरदौली स्थित विमला ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में हुआ। इसमें पहले दिन
कबड्डी, खो-खो की प्रतियोगिताएं हुई।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि पार्षद ऋचा अभय शुक्ला, शिखा शुक्ला, विजय कुमार, अमित यादव, रामू यादव, मनीष राज गोयल, आंशिक सचान, प्रिंसिपाल अमित कुमार, संस्था के चेयरमैन अजीत सचान, राज सिंह ने फीता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय
प्राप्त कर किया।
खो-खो के फाइनल में विमला टीम ने छह अंक लेकर विजेता रहा,तो आलब्राइट टीम को चार अंक के साथ दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। परितोष स्कूल को तीन अंक के साथ तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। कबड्डी के फाइनल में विमला जूनियर टीम 24 अंक लेकर प्रथम और परितोष की टीम दूसरे स्थान पर रहीं।