Kanpur । कप्तान रिंकू सिंह के नेतृत्व में जीत के रथ पर सवार उत्तर प्रदेश की टीम को विजय हजारे ट्रॉफी में क्वार्टरफाइनल का टिकट दिलाने के लिए चाइनामैन कुलदीप यादव भी अंतिम के दो मैचों में मौजूद रहेंगे।
एलीट ग्रुप-बी में शामिल उप्र की टीम अभी तक खेले गये सभी चारों मुकाबलों में जीत दर्ज कर 16 अंक लेते हुए पहले स्थान पर चल रही है।
टीम का अगला मुकाबला शनिवार तीन जनवरी को जम्मू-कश्मीर के खिलाफ है। जिसमें टीम की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है। वहीं छह जनवरी को विदर्भ और आठ जनवरी को बंगाल के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए कुलदीप यादव भी टीम का हिस्सा बनेंगे। गौरतलब है कि बीसीसीआई ने इस बार सभी सीनियर खिलाड़ियों को विजय हजारे ट्रॉफी में कम से कम दो मैचों में खेलने को आदेशित किया था। जिसके बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत सभी सीनियर खिलाड़ियों ने इस ट्रॉफी में अपना करिश्मा भी दिखाया।
अब सबकी नजरें चाइनामैन पर रहेंगी जो उप्र के अंतिम के दो मैचों में अपना जलवा बिखेरकर न्यूजीलैंड दौरे के लिए अपनी तैयारियों को पैनापन देना चाहेंगे। यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि सौराष्ट्र में चल रहे विजय हजारे ट्रॉफी में उप्र की टीम इस समय काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। लीग के अंतिम के दो मैचों में कुलदीप यादव के शामिल होने से टीम अधिक सशक्त बनेगी और पूरी उम्मीद है कि ग्रुप में टॉप पर रहते हुए क्वार्टरफाइनल का टिकट हासिल करेगी।


