Kanpur । केएनसीए की डॉ. नागेंद्र स्वरुप स्मारक गोल्ड कप कैशमनी क्रिकेट टूर्नामेंट में विहान इलेवन ने कानपुर ब्लूस को 67 रन से पराजित किया। शनिवार को फूलबाग स्थित डीएवी मैदान पर खेले गए मैच में विहान इलेवन ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 174 रन बनाए। इसमें साहिल मौर्या ने 49 रन, अतुल तिवारी ने 30 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में राघवेंद्र ने पांच विकेट चटकाए।
जवाब में कानपुर ब्लूस की पूरी टीम 18.1 ओवर में 107 रन पर ऑलआउट हो गई। इसमें अनुभव कश्यप ने 48 रन, मोहित वर्मा ने 27 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में अनमोल ने तीन, शाहरुख व अतुल तिवारी ने दो-दो को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच अतुल तिवारी को चुना गया। यह जानकारी आयोजन सचिव एहसान इमरान ने दी।