Kanpur । उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो के तत्वावधान में शुक्रवार को राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता कल्याणपुर स्थित डीपीएस में हुई। इसमें 39 जिलों और अन्य संस्थानों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद देवेंद्र सिंह भोले व उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो के महासचिव रजत आदित्य दीक्षित ने दीप प्रज्जवलित कर किया। फिर दक्ष पालीवाल,काव्यांश शर्मा ने फ्री स्टाइल पूमसे का प्रदर्शन किया।

संचालन सुनीता यादव ने किया।इस मौके पर तुषाल साहनी,रोमी सिंह,सतीश कुमार समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।परिणाम-सबजूनियर बालक 21 किलो.भार वर्ग में बरेली के विहान प्रताप सिंह ने स्वर्ण पदक, लखनऊ के दिव्यराज ने रजत पदक व गौतमबुद्धनगर के विधान राधव ने कांस्य पदक जीता।
तो बालिका वर्ग 22 किलो.भार वर्ग में फर्रुखाबाद की अदिति सिंह ने स्वर्ण पदक और सैलजा सिंह ने रजत पदक जीता।
सबजूनियर बालक 50किलो.भार वर्ग में प्रयागराज के जतिन कुमार गौर ने स्वर्ण पदक,मैनपुरी के आरव अग्निहोत्री ने रजत पदक जीता। सबजूूनियर बालक 60किलो.भार वर्ग में लखनऊ के मो.खालिल ने स्वर्ण पदक और बागपत के सत्यम ने रजत पदक जीता।