Kanpur।कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से पांचवी राज रतन महिला लीग की शुरुआत गुरुवार को शहर के दो अलग-अलग मैदानों पर हुई। पहले मैच में फोर सीजन एकादश ने डैम चाजर्स एकादश को नौ विकेट से पराजित किया। दूसरे मैच में स्पार्क इलेवन ने रेज एकादश को 15 रन से हराया।किदवईनगर स्थित साउथ मैदान पर पहले मैच में डैम चाजर्स एकादश ने 35 ओवर में पांच विकेट पर 168 रन बनाए।

इसमें अंजली ने 13 चौकों की मदद से नाबाद 91 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में एकता सिंह ने दो और निशिता गंगवार ने एक को आउट किया। जवाब में फोर सीजन एकादश की टीम ने 28.3 ओवर में एक विकेट पर 172 रन बनाकर मैच जीता। जीत में कप्तान एकता सिंह ने नाबाद 62 रन व आयुषी सिंह ने 51 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में जान्ह्वावी ने एक को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच एकता सिंह को चुना गया। कमला क्लब मैदान पर दूसरे मैच में स्पार्क इलेवन ने 35 ओवर में 175 रन बनाए। इसमें शिबू सिंह पाल ने 60 रन व गरिमा यादव ने 32 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में विदुषी मिश्रा व नंदिनी सिंह ने दो-दो, सोती ठाकुुर व सिम्मी थापा ने एक-एक को आउट किया।
जवाब में रेज एकादश की पूरी टीम 34.5 ओवर में 160 रन पर ऑलआउट हो गई। इसमें निशा वर्मा ने 57 रन व नेहा वर्मा ने 29 रन बनाए, तो गेंदबाजी में गरिमा यादव व सौम्या पाल ने दो-दो,दीक्षा व पूजा यादव ने एक-एक को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच गरिमा यादव को चुना गया। यह जानकारी केसीए के अवैतनिक सचिव कौशल कुमार सिंह ने दी।