Kanpur । 36वीं अखिल भारतीय डाक कुश्ती प्रतियोगिता महाराष्ट्र के नासिक में 22 से 25 जुलाई तक हुई। इसमें रेल डाक सेवा कानपुर में कार्यरत पहलवान वेद प्रकाश यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। वेद ने 97 किग्रा. भार वर्ग के ग्रीको रोमन स्टाइल की कुश्ती में यह उपलिब्ध अपने नाम कर कानपुर और भारतीय डाक विभाग का मान बढ़ाया।
पहलवान वेद प्रकाश यादव की इस उपलब्धि पर पोस्टमास्टर जनरल कानपुर परिक्षेत्र सुबोध कुमार सिंह, प्रवर अधीक्षक रेल डाक सेवा मनोज कुमार श्रीवास्तव, अधीक्षक कानपुर देहात सर्वेश कुमार मिश्रा, विनय अवस्थी, अमर सिंह, विष्णु गुप्ता, प्रतीक पांडेय, राहुल यादव समेत अन्य सदस्यों ने बधाई दी।