Tuesday, January 13, 2026
HomeखेलKanpur: वाराणसी और आगरा ने बनायी फाइनल में जगह

Kanpur: वाराणसी और आगरा ने बनायी फाइनल में जगह

Kanpur: खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश की ओर से सीनियर महिला अंतर मंडलीय स्टेट फुटबॉल प्रतियोगिता में छठवें दिन शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। जिसमें वाराणसी ने मेरठ और आगरा ने आजमगढ़ को पराजित कर फाइनल में स्थान पक्का किया। रविवार को फाइनल मैच वाराणसी और आगरा के बीच खेला जाएगा।


ग्रीनपार्क स्टेडियम में पहले सेमीफाइनल मैच में वाराणसी और मेरठ के बीच पहले हाॅफ से ही कांटे की टक्कर देखने को मिली। दोनों की टीमों के ​खिलाड़ियों ने गोल करने के कई प्रयास किए। पहले हॉफ में सबसे पहले गोल वाराणसी की ओर किया गया। इसके बाद दूसरे हॉफ में वाराणसी के ​खिलाड़ी पूरी तरह से मेरठ के ​खिलाड़ियों पर हावी रहे। वाराणसी के ​खिलाड़ियों ने बेहतर मूव बनाते हुए दो गोल और करके मेरठ को 3-0 से पराजित कर फाइनल में
जगह बनाई। वाराणसी के लिए खुशी, अर्मिता व शालनी ने एक-एक गोल दागा।

दूसरे सेमीफाइनल में सभी को उम्मीद ​थी कि मजबूत आगरा की टीम आजमगढ़ को बढ़े अंतर से पराजित करेगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका और पहले हॉफ में आजमगढ़ के ​खिलाड़ियों ने आगरा को कड़ी टक्कर दी कोई गोल नहीं होने दिया। जबकि, दूसरे हॉफ में भी दोनों टीमों के ​खिलाड़ियों ने कई प्रयास एक-दूसरे के गोल पोस्ट पर गोल करने के किए। लेकिन, अंत में आगरा को सफलता मिली और उसने आजमगढ़ को 1-0 से मात दी। आगरा की जीत में एकमात्र गोल प्रीती ने किया। मैच में रेफरी की भूमिका रा​शिद अहमद, महेश चंद्र, सपना झा, इफि्तखार ने निभायी। इस मौके पर क्षेत्रीय क्रीड़ा​धिकारी विजय कुमार, उपक्रीड़ा​धिकारी अमित पाल, स्टेनली ब्राउन, जिला फुटबॉल संघ के सचिव अजीत सिंह, डीबी थापा समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...