Kanpur । उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो के तत्वावधान में हो रही राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शनिवार को दूसरे दिन जूनियर और कैडेट्स वर्ग के फाइनल मैच खेले गए। जबकि रविवार को सीनियर वर्ग के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। कल्याणपुर स्थित डीपीएस में दूसरे दिन जूनियर और कैडेट्स वर्ग के विजेताओं को मुख्य अतिथि विधायक नीलिमा कटियार व संघ के संरक्षक विकाल सिंह ने पदक देकर सम्मानित किया। संचालन आकाश मिश्रा ने किया।
परिणाम-जूनियर बालिका 55 से 59 किलो. भार वर्ग में लखनऊ की वैष्णवी चौधरी ने स्वर्ण पदक जीता। 59 से 63किलो. भार वर्ग में लखनऊ साई की खुशी ने स्वर्ण पदक जीता। 55किलो. भार वर्ग में गाजियाबाद की हर्षिता ने स्वर्ण पदक जीता।
कैडेट्स बालिका 29 से 33 किलो. भार वर्ग में गाजियाबाद की आकृति ने स्वर्ण पदक जीता। कैडेट्स बालिका 41किलो. भार वर्ग में सीतापुर की तनिष्का पाल ने स्वर्ण पदक जीता। तो, कैडेट्स बालक 45 से 49 किलो. भार वर्ग में कौपुल के ओम मिश्रा ने स्वर्ण पदक जीता।
कैडेट्स बालक 65प्लस भार वर्ग में प्रयागराज के श्याम ने स्वर्ण पदक जीता। जूनियर बालक 59 किलो. भार वर्ग में लखनऊ के प्रिंस कनौजिया ने स्वर्ण पदक जीता। पैरा क्योरुगी के 41 से 58 किलो. भार वर्ग में मेरठ के देव नेहरा ने स्वर्ण पदक जीता।