Kanpur। मिनी गोल्फ सब जूनियर, जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन चार से आठ जनवरी तक नागपुर में होगा। इसमें हिस्सा लेने के लिए उप्र की 16 सदस्यीय टीम शनिवार को शहर से रवाना हुई। उप्र मिनी गोल्फ संघ के संयुक्त सचिव यजुवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि उप्र की टीम में चयनित सभी खिलाड़ी शहर के स्कूलों के हैं। जो पिछले दिनों संपन्न हुए ट्रायल में बेहतर प्रदर्शन कर उप्र की टीम के लिए चुने गए। 16 सदस्यीय टीम में रेयान, देव, अबुजर, मंगलम, मो. सिराज, नमन वर्मा, युवान, विवान सब जूनियर टीम में चुने गए। जूनियर वर्ग में टीम का कप्तान अचिंत्य सिंह को बनाया गया। टीम सार्थक, सक्षम, देवेश, अस्मित, अभिमन्यु का चयन हुआ है।


