Kanpur । 69वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता अंडर-19 बालिका क्रिकेट में मंगलवार को तीसरे
स्थान के लिए मुकाबला खेला गया। इसमें यूपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली को सात विकेट से हराया। प्रतियोगिता में महाराष्ट्र की टीम विजेता और मध्य प्रदेश की टीम दूसरे स्थान पर रही।
मध्य प्रदेश के शिवपुरी स्थित मैदान पर खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 120 रन बनाए। टीम से साची ने 51 रन,काशवी सिंह ने 18 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में यूपी की ओर से साक्षी गुप्ता व ईशा
पांडे ने दो-दो व रेखा रानी ने एक विकेट अपने नाम किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी की टीम ने 18 ओवर में तीन विकेट पर 122 रन बनाकर मैच जीता। जीत में कानपुर की शिवी सिंह ने पांच चौकों की मदद से 53 रन व कानपुर की शिबू सिंह पाल ने पांच चौकों व एक छक्के के दम पर 34 रन व प्रियंका चौधरी ने 20 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में दिल्ली की ओर से काशवी व विधि ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। वुमंस ऑफ द मैच का खिताब साक्षी गुप्ता को चार विकेट लेने के लिए दिया गया।


